नहर में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत।
कृष्ण मोहन शर्मा, July 5, 2023

गुठनी
गुठनी थानाक्षेत्र के कदासपुर गांव निवासी शिव जी यादव के पुत्र अमित कुमार उर्फ गोलू(7 वर्ष) की मौत गांव के ही बगल से गुजरी नहर में फिसल के गिरने के बाद पानी मे पानी मे डूबने से हो गयी है। मंगलवार शाम गोलू नहर किनारे शौच के लिये गया था। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुयी जब काफी देर तक गोलू के नही लौटने पर ढूंढना शुरू किये। परिजन काफी देर बाद नहर के तरफ गये और ढूंढना शुरू किया तो नहर के पानी मे गोलू का सर दिखायी दिया। पानी मे देख परिजनों की चीख निकल गया और शोर मच गया तो गांव के लोग पहुच गये हालांकि उस समय तेज वारिस हो रहा था। परिजनों ने उसे नहर के पानी से निकाला और आनन फानन में गुठनी पीएचसी लाया। गुठनी पीएचसी के चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर गुठनी पुलिस अस्पताल पहुच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर भेज दिया।
सीओ के निर्देश पर सीआई कृष्णा गुप्ता घटना स्थल का निरीक्षण किया परिजनों से मिलकर प्रतिवेदन तैयार कर सीओ शम्भूनाथ राम को सौप दिया। अमित कुमार उर्फ गोलू अपने दो भाइयों में छोटा था तथा उससे छोटी उसकी बहन खुशी है तथा बड़ा भाई अजित (12 वर्ष) है। उसकी माता कृष्णावती देवी के रोने बिलखने से पूरे मुहल्ले के माहौल गमगीन है।
.png?alt=media&token=514257f3-2d65-43c4-87d5-4c588529b4fb&_gl=1*zf5942*_ga*MTU5MDI4Njg2Mi4xNjUwMTk3OTU5*_ga_CW55HF8NVT*MTY4NjQyMjA0OS42Ni4xLjE2ODY0MjQ0MjMuMC4wLjA.)