सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल।

कृष्ण मोहन शर्मा, February 23, 2023

Views:1629

HighLights

  • # ''
  • गुठनी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए रामजनकी मार्ग पर गुठनी के चित्ताखाल गांव के समीप पिकअप,कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक गुठनी थानाक्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी बृजकिशोर मिश्र के पुत्र राजा मिश्रा (21 वर्ष) को ग्रामीणों ने गुठनी पीएचसी पहुचाया। चिकित्सक राजकुमार ने युवक के प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार राजा मैरवा से कुछ जरूरी काम निपटा कर अपनी हीरो बाइक से घर जा रहा था कि आगे आगे चल पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बाइक साइड लेते लेते टकरा गया और टकराने के साथ ही सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने ठोकर मार दिया । दोनो ही गाड़ियों के ठोकर से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर के बाद पिकअप गाड़ी तेजी से यूपी के तरफ भाग निकला और कार वाले भी कुछ देर मौके पर रुक युवक को अस्पताल भेजवाने के बाद निकल गये। घटना की जानकारी होने पर राजा के परिजन पीएचसी पहुचे और उसे सदर अस्पताल लेकर सिवान गये।