सड़क हादसे में युवक की मौत,बुझ गया घर का इकलौता चिराग।
कृष्ण मोहन शर्मा, August 4, 2023
गुठनी
गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गयी। मृत युवक की पहचान दरौली थानाक्षेत्र के सरेया रामपुर गांव निवासी शरवेंद्र शेखर मिश्रा के इकलौते पुत्र सत्यम कुमार मिश्रा(24 वर्ष)के रूप में हुई है।सत्यम किसी जरूरी काम से गुठनी गया था और काम करके वापस घर जाते समय खिरौली गांव के समीप दरौली के तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी के टक्कर का शिकार हो गया। दोनो गाड़ियों की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुचे और सत्यम को उठाकर बाइक से ही गुठनी पीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर सत्यम की पहचान नही हो सकी थी।
अस्पताल पहुचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सत्यम की पहचान कर उसके घर सूचना दिया। सत्यम की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि सत्यम अपने पीढ़ी का एकलौता चिराग था। सत्यम की एक छोटी बहन थी जिसकी मौत करीब डेढ़ साल पहले 17 वर्ष की आयु में अचानक तवियत बिगड़ने से हो गयी थी। अब सत्यम के पिता शरवेंद्र के अलावा घर पर माता इंदु देवी है जो बेटे बेटी की सदमे में जीवन यापन को विवश हो गयी।
घटना की सूचना पर गुठनी पुलिस के एएसआई जयलाल राम तथा प्रमोद पांडे मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू किया तथा युवक की बाइक को अपने कब्जे में लिया व शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने मना कर दिया और शव घर लेकर चले गये। निकट संबंधियों का कहना था कि जब घर का एकलौता चिराग ही नही रहा तो पोस्टमार्टम किसलिये और किसके लिए कराया जाय।