दुर्घटना में घायल किशोरी की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

मुकेश प्रजापति, March 21, 2025

Views:1423

दुर्घटना में घायल किशोरी की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। गुठनी (सिवान) गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया गांव के समीप आरबीटी विद्यालय सरेया के बस की ठोकर से घायल दो किशोरियों में एक की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी। किशोरी की मौत के बाद उसका शव बरपलिया पहुचते हीं ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शुक्रवार सुबह सड़क जाम करने के बाद विद्यालय प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना राहगीर और ग्रामीणों द्वारा प्रातः 7 बजे देने के बावजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी 10:30 बजे मौके पर पहुचे तबतक कई शिक्षकों की हाजिरी विद्यालय में समय से नही लग सकी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टेंट डालकर शव को रख सड़क जाम किया था। ग्रामीणों का कहना था कि घटना को हुये 10 दिन हो गये और विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चियों के इलाज के लिए पूछताछ भी नही की गई। आरबीटी विद्यालय में पढ़ने वाले इस गांव के भी बच्चे है और विद्यालय की बसें हमेशा आती जाती है इस लिये विद्यालय प्रबंधन को संपर्क करना चाहिये। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस बस से दुर्घटना हुई उस बस की जगह दूसरे बस को विद्यालय द्वारा बच्चों को छोड़ने के लिए भेजा जिसे ग्रामीण पकड़ कर दुर्घटना में शामिल बस और चालक को बुलाने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस आकर उसी गाड़ी को जप्त कर थाने ले गयी। ग्रामीणों का मानना है कि जिस बस से दुर्घटना हुआ उसका फिटनेस और बीमा फेल था इसलिये विद्यालय प्रबंधन पुलिस से मिलकर पूरी फिटनेस वाली गाड़ी को जप्त करवा कर प्राथमिकी कर दी गयी। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने मांग किया कि सरकारी उचित मुआवजा के साथ साथ विद्यालय द्वारा भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाय। सड़क जाम के साढ़े चार घंटे बाद मौके पर पहुचे बीडीओ डॉ संजय कुमार,सीओ डॉ विकास कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने आपदा प्रबंधन के तहत परिवहन विभाग से चार लाख का मुवावजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क जाम को हटाया गया। विदित हो कि गत 12 मार्च को गुठनी के सरेया स्थित आरबीटी विद्यालय के बस के ठोकर से गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया गांव की दो किशोरीयां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। घायल किशोरियों की पहचान बरपलिया गांव निवासी रफीक अंसारी की पुत्री आयशा खातून,तथा मैरवा के परसिया गांव निवासी जुगनू अंसारी की पुत्री रबिया खातून(14 वर्ष) के रूप में हुई। रबिया खातून की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी वहीं आयशा अब भी गंभीर हालत में है। मौत की शिकार रबिया बरपलिया गांव अपने नाना के घर आई थी।