सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत,मचा कोहराम।

कृष्ण मोहन शर्मा, August 20, 2023

Views:2550

गुठनी

गुठनी थानाक्षेत्र के गुठनी सोहगरा गोगरा तटबंध(छोटी गंडकी नदी बांध) पर टड़वा पश्चिम गांव के सामने सड़क दुर्घटना में सोहगरा पंचायत के बकुलारी गांव के दो युवकों की मौत हो गयी है दोनों युवक आपस मे चचेरे भाई है। मिली जानकारी के अनुसार बकुलारी गांव निवासी छोटेलाल राम का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ मिथुन(21 वर्ष) तथा विद्याधर राम का पुत्र गुलशन रंजन(19 वर्ष) रेंजर बाइक से सोहगरा गये थे और गोगरा तटबंध के रास्ते घर लौट रहे थे उसी क्रम में टड़वा पश्चिम गांव के सामने बाइक अनियंत्रित होकर बांध किनारे पेड़ से टकरा गयी। बाइक की पेड़ से टक्कर होते ही दोनों युवक घटना स्थल पर गिर कर दम तोड़ दिया।

रविवार शाम हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचे ग्रामीण दोनों युवकों को गुठनी पीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बकुलारी गांव में कोहराम मच गया और परिजन सहित गांव के लोग घटनास्थल तथा गुठनी पीएचसी पहुच गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने एसआई श्रवण कुमार व गणेश चौहान को पीएचसी भेजकर शव का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिये सिवान सदर भेजा। उधर पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुच कर छानबीन शुरू कर दिया।

गुठनी सोहगरा गोगरा तटबंध पर इस तरह की यह पहली घटना है तीन दशकों में इस तरह घटना इस तटबंध पर कभी नही हुयी।