भीषण आगलगी में दो दर्जन फुस का घर जलकर हुआ राख।
मुकेश प्रजापति, March 17, 2025

दरौली (सिवान) दरौली थानाक्षेत्र के डुमरहर खुर्द गांव में रविवार शाम लगी भीषण आग में करीब दो फुस का घर जलकर स्वाहा हो गया है। इस भीषण आगलगी में करीब एक दर्जन परिवार का तो कुछ भी नही बच सका सबकुछ राख हो गया और इन परिवारों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि रविवार सायं डुमरहर छोटकी पट्टी गांव के तकिया टोला के कैलाश राजभर के पलानी के घर मे से अचानक तेज आग निकला और देखते देखते अगल बगल के सभी फुस के घर मे फैल गया। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तबतक करीब दो दर्जन घर आग की चपेट में आ गया। ऐसा माना जा रहा है कि कैलाश राजभर के घर खाना बन रहा था और उन्ही के चूल्हे से निकली चिंगारी उनके घर को स्वाहा करते हुये पड़ोसियों पर कहर बरपा गया। पंचायत के मुखिया गोगा पाल,सरपंच मुंता कुमार चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुच कर पीड़ित परिवार के सहयोग में मदद कर रहे है। अंचलाधिकारी विद्याभूषण कुमार ने अंचल कर्मचारी को मौके पर भेज कर जांच पड़ताल करवाया। उन्होंने बताया पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरित करने की व्यवस्था में लगे है देर शाम तक सहायत पहुच जायेगा। इस भीषण अगलगी में जिन लोगों का घर जला है उनमें जिन लोगों का घर जलकर राख हुआ है उनमें कैलाश राजभर,मनोज राजमर,श्रीकिसुन राजभर,सनोज राजभर,सिंगासन राजभर,गोर्वधन राजभर,अनारी' देवी,दीना राजभर,रमेश राजभर,परमेश्वर राजभर,बलिन्द्र राजभर,अमरीख राजभर,इन्द्रजीत राजभर,सुनील राजभर,संदीप राजभर,सुरज राजभर,ज्ञान्ती देवी,शैलेश राजभर,धर्मभीला देवी,रंजीत राजभर,राजेश राजभर,सावित्री,शान्ती देवी व संतोष राजभर शामिल है।