स्कूल बस और स्कार्पियो की टक्कर में बच्चों सहित दो दर्जन लोग घायल।
कृष्ण मोहन शर्मा, November 25, 2024
गुठनी
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए रामजानकी मार्ग पर गुठनी के जतौर बाजार के समीप स्कूल बस और बारातियों की स्कार्पियो की टक्कर में स्कार्पियो सवार सभी छः लोग सहित दो दर्जन बच्चे घायल हो गये। स्कार्पियो सवार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद सिवान सदर भेज दिया गया वहीं स्कूली बच्चें पूरी तरफ सुरक्षित है हालांकि आंशिक चोटे उन्हें भी आई है। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से इलाज कर स्कूल शिक्षक तथा उनके अभिभावक को सौप दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुठनी के हरपुर अवस्थित द ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल का बस जतौर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था उसी क्रम में गुठनी के तरफ से जा रही बारातियों की स्कार्पियो बस से टकरा गयी। स्कार्पियो की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और उसमें सवार सभी छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वही बस में सवार लगभग तीन दर्जन बच्चे सवार थे जिनमें करीब डेढ़ दर्जन चोटिल हुये है। बस स्कार्पियो के टक्कर की भयानक आवाज सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया तथा बच्चों को उनके परिजन और विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर उनके हवाले किया। जिन बच्चों को चोटें आयीं है उन्हें विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक स्वास्थ केंद्र लेजाकर इलाज करवा कर उनके घर तक पहुचाया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ व वाहनो की कतार से सड़क पर जाम लग गया और दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गयी। घटना की सूचना पर 112 की पुलिस पहुचीं जिसके सहयोग से ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर बस और स्कार्पियो को सड़क किनारे करके वाहनो को पास कराकर सड़क जाम समाप्त करवाया। स्कार्पियो के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिवान के चांदपाली गांव से एक बारात लेकर यूपी के बलिया गया था और बलिया से सोमवार की भोर में वापस हो रहा था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चालक को नींद आ गयी होगी और नियंत्रण खो दिया होगा।
स्कार्पियो सवार घायलों में चांदपाली गांव निवासी जतीन शर्मा (25 वर्ष) पिता ओम प्रकाश शर्मा,धनंजय शर्मा (20 वर्ष) पिता धर्मदेव शर्मा,मंतोष कुमार (24 वर्ष) पिता लक्ष्मण शर्मा, अमन कुमार (23 वर्ष) पिता सत्येन्द्र शर्मा,अब्दुल अली (40 वर्ष) पिता अली हुसैन तथा आयुष कुमार(18 वर्ष) पिता संजय शर्मा शामिल है। वहीं घायल छात्रों में रौनक मिश्र,ईश्वर कुशवाहा,आदर्श कुशवाहा,ऋषिकेश मिश्र,चंद्रगुप्त मौर्य,पार्थ शर्मा,जिग्नेश पटेल,मधु मौर्या,प्रिंसी कुमारी,देवांश कश्यप,श्रेयांस दुबे,अंशिका दुबे सहित कई अन्य शामिल है।