पीपा पुल से सरयू नदी में स्नान कर रहे तीन युवकों की डूबने से मौत।

कृष्ण मोहन शर्मा, March 13, 2025

Views:548

दरौली (सिवान) दरौली अवस्थित पवित्र सरयू नदी पर बने पीपा पुल से स्नान कर रहे तीन युवकों की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी है। तीनों युवकों की पहचान दरौली थानाक्षेत्र के दोन (मंगरौली) गांव धर्मेंद्र पांडे के पुत्र रितेश पांडे(20 वर्ष),चंदन तिवारी के पुत्र सन्नी तिवारी(25) तथा शंकर तिवारी का पुत्र सुरज तिवारी(20 वर्ष) के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने तीनों शवो का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगरौली गांव के तीनों युवक गुरुवार को उमंग के साथ पीपा पुल पर नहाने गये थे। नहाने के क्रम में पहले एक युवक डूबता चला गया जिसे देख दूसरा उसे बचाने गया फिर तीसरा युवक। एक दूसरे की मदद में तीनों युवक गहरे पानी मे डूब गये। पीपा पुल पर चल रहे यात्रियों ने यह नजारा देख शोर मचाया और 112 कि पुलिस को सूचना दी। मछुवारों ने बिना देर किये नदी में छलांग लगायी और तीनों युवकों को निकाला। नदी से निकाल कर मछुवारे, ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से स्वास्थ केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही बीडीओ दीप सीखा,सीओ विद्याभूषण कुमार तथा थानाध्यक्ष रौशन कुमार मौके पहुच कर घटना की जानकारी ली तथा अस्पताल में परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस दिलाया। उधर घटना की जानकारी परिजनों को होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और चारो तरफ रोने चिल्लाने से पूरे गांव का माहौल मातम में बदल गया। गुरुवार की इस घटना ने गांव के तीनों परिवार में कहर बरपा गया। तीनों युवकों में शामिल चंदन तिवारी के पुत्र सन्नी तिवारी(25 वर्ष) के सरयू में डूबने के साथ ही परिवार का आखिरी चिराग भी बुझ गया। चंदन तिवारी का इकलौता पुत्र और परिवार का एकलौता चिराग था। उसकी पत्नी बेबी देवी और माता कलावती देवी का रो रो कर हाल बुरा है। वहीं दूसरा युवक शंकर तिवारी का पुत्र सुराज तिवारी भी अपने दो भाई और दो बहनों में बड़ा सदस्य थ। वही तीसरा रितेश पांडे भी अपने दो भाई में बड़ा था। रितेश की पत्नी रिंजू देवी के विलाप से गांव की महिलाएं अपनी आंसू नही रोक सकी।