छोटी गंडकी नदी से मिला मजदूर का शव,मचा कोहराम।

कृष्ण मोहन शर्मा, January 1, 2026

Views:217

गुठनी(सिवान) स्थानीय थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी स्व मनर मल्लाह के दैनिक मजदूर छबुलाल मल्लाह(55 वर्ष) का शव पहली जनवरी को छोटी गंडकी नदी में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया और अगल बगल के माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार छबुलाल मंगलवार को घर नदी के तरफ शौच के लिए गये थे और वापस नही लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। बुधवार को पूरे दिन परिजन ढूंढते रहे नही मिले। गुरुवार सुबह किसी ने छबुलाल का चप्पल मोबाइल नदी किनारे देख कर परिजनों को सूचित किया। नदी किनारे उनका सामान मिलने पर नदी में उनकी खोज शुरू की गई तो गोहरुआ गांव के सामने नदी के किनारे से तैरता हुआ शव दिखाई दिया। शव देखते ही पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच शव को नदी से निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सिवान सदर भेज दिया। उधर नदी से शव निकालने के क्रम में छबुलाल का बेटा अंकित रोते चीखते शव को पकड़ने की बेशुध कोशिश किया और शव को निकाल रहे दो लोगों के साथ पानी मे गिर गया। अंकित गहरे पानी मे डूबने लगा जिसे देख थानाध्यक्ष ने तुरंत दो और लोगों को पानी भेजकर उसकी जान बचाई। अंकित की बहन मुरेशा नदी किनारे पहुच गयी और दहाड़ मार कर रोने लगी जिसके बाद वहां मौजूद महिलाएं भी रोने लगी। छबुलाल दैनिक मजदूरी करते थे और बालू वाले ट्रकों से दुकानदारों और अन्य ग्राहकों के यहाँ बालू अनलोड करते थे। उनकी चार बेटियां और दो बेटे है। बड़ा बेटा अमरजीत बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। भाकपा माले के सचिव सुरेश राम,मुखिया नमिलाल पासवान,गजराज राम,सलहन्ति देवी,अमरजीत कुशवाहा के अलावा क्षेत्रीय विधायक विष्णुदेव पासवान ने मौके पर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।