सूरज के हत्यारों को यूपी पुलिस ने पकड़ा,बाइक बरामद, हत्यारे गिरफ्तार।
कृष्ण मोहन शर्मा, July 27, 2023
गुठनी
गुठनी थानाक्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सूरज राम के हत्यारों को यूपी पुलिस की एसओजी टीम ने पकड़ लिया तथा सूरज की लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है। साथ ही जिस पिस्टल से गोली मारी गयी थी वह पिस्टल भी हत्यारों के पास से जप्त हुआ है। गुरुवार को यूपी पुलिस ने घटना का उद्द्भेदन करते हुये प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। पकड़े गये अभ्युक्तो में दरौली थानाक्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी सिपाही यादव का पुत्र विद्यासागर उर्फ बबलू यादव तथा यूपी के भाटपाररानी थानाक्षेत्र के टीकमपार गांव निवासी राजमंगल का पुत्र सत्येंद्र कुमार है।
विदित हो कि गत 22 जुलाई को गुठनी के हरपुर निवासी अखिलेश्वर राम का पुत्र सूरज कुमार अपने ससुराल सरया टोला दुदही थाना खामपार यूपी से अपने घर ग्राम हरपुर जा रहा था कि थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत अकटही बाजार के पास अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके संबन्ध में मृतक की पत्नी रीमा देवी की तहरीर पर थाना बनकटा में कांड संख्या 132/2023 धारा-302 भादवी दर्ज की गई थी।
यूपी की एसओजी टीम तथा थाना बनकटा पुलिस को सूचना मिली की सुन्दरपार गांव के पास से पैशन प्रो बाइक के साथ दो लोग मौजूद है। पुलिस तुंरत मौके पर पहुच विद्यासागर यादव उर्फ बबलू यादव तथा सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से एक पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा इनकी निशानदेही पर जानकी कुटिया के पास छिपाकर रखी गयी मृतक की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बरामद किया गया।