पुलिस ने आधी रात को हथियार और चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा।

कृष्ण मोहन शर्मा, October 22, 2025

Views:910

गुठनी(सिवान) थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में गुठनी पुलिस ने आधी रात को हथियार व चोरी की बाइक के साथ शराब के अबैध धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक गुठनी के भुलौली गांव निवासी कलिंदर गोंड का पुत्र अनिल गोंड है। अनिल के खिलाफ पहले से गुठनी थाना में कांड संख्या 288/25 धारा 30(a)/41(1) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि० 2016 के तहत मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया मंगल-बुधवार की मध्य रात्रि गुप्त सूचना मिली कि थाना कांड का अभियुक्त अनिल चोरी की बाइक और हथियार से लैश होकर शराब लाने के लिए यूपी जाने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के लिये थाना से पुलिस बल और एएसआई पंकज कुमार,अमरेश कुमार व रंजीत कुमार से साथ गुठनी सोहगरा मुख्य मार्ग पर भुलौली मोड़ पहुचा और घेरावंदी कर दी। इसी क्रम में भुलौली गांव के तरफ से एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया और तेजी से भुलौली गांव की तरफ से आकर सोहगरा की तरफ जाने के लिए अपनी मोटर साइकिल घुमाया तभी साथ के बल के सहयोग से उक्त मोटर साइकिल सवार को घेर लिया गया एवं मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से लोडेड देशी कट्टा तथा चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।