छः पंचायतो में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न।

कृष्ण मोहन शर्मा, November 29, 2024

Views:96

सिवान गुठनी प्रखंड क्षेत्र के छः पंचायत में पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान कर्मी शुक्रवार प्रातः 7 बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ कर दिया और पूरे दिन मतदाताओं की सुविधा का ख्याल करते हुये मतदान करवाया। किसी भी मतदान केंद्र से किसी घटना या शिकायत का मौका नही मिला। गुठनी के छः पंचायत सोहगरा,बेलौर,जतौर,टड़वा खुर्द,बलुआ तथा चित्ताखाल पंचायत में पैक्स चुनाव के लिये पांच पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे जो सभी एक ही विद्यालय पर केंद्रित था। वीडियो डॉ संजय कुमार से बताया चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। विदित हो कि 12 पंचायतों वाले गुठनी प्रखंड का दो पंचायत गुठनी पश्चिमी और पूर्वी नगर पंचायत में शामिल हो गया और दो पंचायत सोनहुला और विसवार पंचायत पैक्स का अभी अवधि समाप्त नही हुआ है तथा बरपलिया और पड़री पंचायत पैक्स निर्विरोध चुना गया है। शेष छः पंचायत पैक्स के लिये शुक्रवार को चुनाव संपन्न हुआ।