अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखी थार गाड़ी से शराब बरामद।

कृष्ण मोहन शर्मा, July 4, 2025

Views:88

गुठनी (सिवान) गुठनी के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष शराब माफियाओं के साथ तू डाल डाल तो हम पात पात का खेल खेल रहे है। दो दिन पहले एम्बूलेंस से काफी मात्रा में शराब बरामद करने के बाद गुरुवार की रात्रि अधिवक्ता उच्च न्यायालय की थार गाड़ी से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है तथा चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि सूचना मिली कि एक वीआईपी थार गाड़ी जिसपर अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखा हुआ है बेलौर रोड से जतौर के तरफ जा रही है जिसमें शराब के कार्टन जैसा सामान लदा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिये त्वरित करवाई करते हुये जतौर बेलौर मार्ग पर घेरावंदी कर काला रंग की एक थार गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देख चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा लेकिन आगे घेरावंदी किये पुलिस जवानों ने पकड़ लिया। गाड़ी की।तलासी लेने पर 324 लीटर बंटी बबली देशी शराब तथा 36 लीटर बियर लोड था। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हुसैनगंज थानाक्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी मो शाबिर अंसारी बताया तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान इसी गांव के नसरुद्दीन के पुत्र जैनुद्दीन के रूप में हुई है।