सड़क दुर्घटना में घायल बीमा अभिकर्ता की हुई मौत।

मुकेश प्रजापति, March 7, 2023

Views:2392

गुठनी

गुठनी के केल्हरुआ व बहेलिया गांव के बीच हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कोहरवलिया गांव निवासी एलआईसी अभिकर्ता मुकेश तिवारी की मौत ईलाज के क्रम में सोमवार को हो गयी। मुकेश ईलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मुकेश बीते गुरुवार की सुबह किसी कार्य से बहेलिया गांव की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे कि किसी वाहन की ठोकर से बाइक सहित सड़क किनारे गिर कर अचेत हो गये थे। ग्रामीणों ने उन्हें गुठनी पीएचसी पहुचाया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक ईलाज के बाद सिवान सदर रेफर कर दिया था। बेहतर ईलाज के लिये परिजन उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गये थे और एक निजी अस्पताल में ईलाज शुरू करवाया था। मुकेश की मौत की खबर ज्योंही गांव में पहुची पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मुकेश का शव मंगलवार अहले सुबह गोरखपुर से आया और शव पहुचते परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

मुकेश की पत्नी गुड़िया देवी रोते रोते नर्वस हो जा रही है। इनके दो पुत्र क्रमश 6 और वर्ष के है। राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों को।ढांढस दिलाने में लगे हुये थे।

मुखिया नमिलाल पासवान,बीडीसी कुँवर जी विश्वकर्मा,विनीत नाथ तिवारी,पूर्व जिला पार्षद समरजीत सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। मौत के शिकार हुये मुकेश तिवारी भाजपा युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुये राजनीतिक गतिविधि में शक्रिय थे। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ हैपी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये मुकेश की मौत को व्यक्तिगत क्षति भी बताया है।