पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुल 23 नामांकन हुआ,श्रीकृष्ण चौधरी निर्विरोध।

कृष्ण मोहन शर्मा, November 18, 2024

Views:372

गुठनी पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिये हो रहे चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक अध्यक्ष पद के लिये कुल 23 नामांकन हुआ। शनि से सोमवार तक हुये नामांकन प्रक्रिया के अंतिम समय तक अध्यक्ष पद के लिये कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। आठ पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पड़री पंचायत से मात्र एक नामांकन हुआ और वह प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष पद का भागी बन गया। पड़री पंचायत से जो निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने वे पूर्व मुखिया भीम चौधरी के भाई श्रीकृष्ण यादव है जो लगातार चौथी बार इस पद को सुशोभित करेंगे। वही बरपलिया पंचायत से निवर्तमान अध्यक्षा शिला देवी भी निर्विरोध निर्वाचित मानी जा रही है हालांकि जबतक एक नामांकन वापस नही होता वहां दो नामांकन है। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरा नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष का ही डम्मी उम्मीदवार है जिसका नामांकन वापस लिया जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए हुये नामांकन में सोहगरा पंचायत में दो राधेश्याम शर्मा व केदार साह,बेलौर पंचायत में दो अखिलेश शर्मा व बबलू दुबे,चित्ताखाल में काशी चौधरी व कृष्ण मोहन तिवारी,बलुआ में दो धर्मेंद्र यादव व अरुण पांडे,टड़वा खुर्द में पांच प्रत्याशी जिनमे रणविजय तिवारी, उदय नारायण राम,घनश्याम तिवारी, कावेरी देवी,गायत्री देवी जतौर पंचायत में सबसे अधिक सात लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें केशव सिंह,ममता देवी,वृजा यादव,मंटू पांडे,आदित्य सिंह आदि शामिल है।