अबैध हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार।

कृष्ण मोहन शर्मा, April 1, 2025

Views:735

दरौली(सिवान) दरौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुये हथियार के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को थानाध्यक्ष रौशन कुमार को सूचना मिली कि बलहूं गांव के निकरी छठी माई स्थान के समीप कुछ युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस कप्तान और एसडीपीओ चंदन कुमार को सूचना दी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अमितोष कुमार ने टीम बनाकर सूचना वाले स्थान की घेरावंदी कर छपेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से चार युवक गिरफ्तार किये गये जिनकी तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। मंगलवार थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ चंदन कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु थाना से परि०पुअनि० अमितोष कुमार को उक्त स्थान पर दल बल के साथ भेजा गया। जब अमितोष कुमार उक्त स्थान पर पहुंचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति पुलिस के गाड़ी को देख कर भागने लगे जिसे साथ के दल बल के सहयोग घेरा में लिये गये। गिरफ्तार किये व्यक्तियों की पहचान दरौली के बलहूं गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र चन्दन कुमार यादव (23 वर्ष),मेल्हनी गांव निवासी लसिटन राम के पुत्र मुन्ना कुमार(38 वर्ष),नारायणपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद के पुत्र गोविन्दा प्रसाद(20 वर्ष) तथा मेल्हनी गांव निवासी नम्मी साहनी के पुत्र जीतेश कुमार(18 वर्ष) के रूप में हुई। इनलोगों की बारी-बारी से तलाशी लिया गया तो चन्दन कुमार यादव के कमर के दाहिने तरफ पेंट में खोसे एक चमकीले धातु का देशी कट्टा दो ट्रिगर वाला तथा पेंट के दाहिने पॉकेट से एक मिस्ड कारतूस तथा मुन्ना कुमार के कमर में बाएँ तरफ पेंट में खोसा हुआ एक काले रंग का देशी क‌ट्टा ट्रिगर गार्ड लगा हुआ बरामद हुआ। बरामद क‌ट्टे के अनुज्ञप्ति की मांग करने पर दोनों उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों के ‌द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों कट्टा अवैध है। हथियार के साथ गिरफ्तार चारों युवकों के खिलाफ दरौली थाना कांड संख्या-88/25 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।