मैरवा में सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत,कई अन्य घायल।

कृष्ण मोहन शर्मा, December 12, 2024

Views:577

आधा दर्जन यात्रियों को आयी चोटें। सिवान। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए (रामजानकी पथ) पर मैरवा के लक्ष्मीपुर ओभरब्रिज के समीप ऑटो और ई-रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी तथा ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मौत के शिकार ई-रिक्शा चालक की पहचान मैरवा नगर पंचायत के मोती छापर मुहल्ला निवासी अनिरुद्ध गुप्ता के पुत्र पवन गुप्ता(45 वर्ष) के रूप में हुई है वहीं घायलों की पहचान नही हो सकी। घायल लोग अपने अपने स्तर से निजी अस्पताल में ईलाज के लिये चले गये। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुचीं मैरवा पुलिस शव का पंचनामा बनाकर कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर भेज दिया तथा दोनो वाहनो को अपने कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया बताया की मैरवा से ऑटो में सवारी लेकर जा रहा था।ई-रिक्शा सीवान से समान लेकर मैरवा आ रहा था। उसी दौरान मुख्य मार्ग पर खडी टैक्टर से साइड लेने के दौरान टेम्पू और ई-रिक्शा में सीधी टक्कर हो गयी।