हथियार तथा मादक पदार्थ के साथ अपराधी गिरफ्तार,स्कॉर्पियो जप्त।

कृष्ण मोहन शर्मा, October 16, 2025

Views:657

गुठनी(सिवान) पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में गुठनी पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच के दौरान सरेया चेकिंग पॉइंट से थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने एक काले रंग की स्कॉर्पियो से पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो की सघनता से जांच किया गया तो चार किलो सात सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी हुसैनगंज थानाक्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी मंसूर मियां का पुत्र मुमताज आलम उर्फ बड़कू मियां है। बड़कू मियां पर पहले भिन्न भिन्न थानों में हत्या,आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास,छिनतई जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया आगामी चुनाव को लेकर बुधवार शाम सघन वाहन चेकिंग सरेया चेकिंग पॉइंट पर किया जा रहा था उसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो मैरवा की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे हाथ के इशारे से रुकने का इशारा किया गया परन्तु वाहन चालक गाड़ी घुमा कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से वहीं पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुमताज आलम उर्फ बड़कू मियां (उम्र 30 वर्ष) पिता स्व० मंसूर मियां ग्राम दरवेशपुर थाना हुसैनगंज जिला सिवान बताया गया। बड़कू मियां की तलाशी लेने पर उसके कमर में खोंसा हुआ देशी पिस्टल मिला जिसके बट पर दोनों तरफ पौला रंग का स्टार बना हुआ है। पिस्टल के मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस प्रत्येक के पैदे पर 7.65 KF लिखा हुआ मिला। शख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया स्कॉर्पियो में गांजा छुपाकर यूपी ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने मौके सीओ डॉ विकास कुमार को अनुरोध कर बुलाया गया और उनके सामने जप्ती सूची बनाई गयी। गिरफ्तार बड़कू मियां के खिलाफ हुसैनगंज थाना में हत्या,आर्म्स एक्ट,मारपीट,छिनतई जैसे पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें थाना कांड संख्या 166/17, 91/22, 88/22, 158/19 तथा 171/25 शामिल है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर बड़कू मियां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुठनी पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।