चंदन हत्या कांड व प्रशांत लूट कांड का हुआ उद्द्भेदन।
कृष्ण मोहन शर्मा, November 21, 2024
सिवान
जिला अंतर्गत गुठनी एवं दरौली थानाक्षेत्रों में हाल ही हुये तीन संगीन अपराधिक घटनाओं का सिवान पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्द्भेदन कर दिया है। हत्या और लूट कांडों में शामिल सभी छः अपराधकर्मीयों की पहचान कर तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है साथ गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से लूट की बाइक,हत्या में प्रयुत्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दरौली थानाक्षेत्र के सरना मठिया गांव निवासी अच्छेलाल गोंड का पुत्र विश्वकर्मा कुमार गोंड(20 वर्ष),एच एम नगर थानाक्षेत्र के अरांडा टोला निवासी विश्वनाथ यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव(20 वर्ष) तथा यूपी के देवरिया अंतर्गत बनकटा थानाक्षेत्र के सोहनपुर ताड़ी टोला निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र प्रिंस कुमार है। राहुल यादव और विश्वकर्मा गोड के खिलाफ भिन्न भिन्न थानों में चार चार मुकदमे पहले से दर्ज है तथा वर्तमान के तीनों घटना में उन्होंने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गुठनी थानकांड संख्या 314/24 प्रशांत लूट,322/24 चंदन हत्याकांड व दरौली में जो तीन अभियुक्त फरार चल रहे है उनमें असांव थानाक्षेत्र के छित्तनपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह,दरौली थानाक्षेत्र के बलुआ मठिया गांव निवासी बिजाधर यादव का पुत्र चंदन यादव तथा उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सुलतानपुर बांसडीह निवासी विजय प्रताप सिंह का पुत्र सन्नी सिंह है।पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस कप्तान ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांड उद्द्भेदन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक-21.11.2024 को रात्रि विशेष छापेमारी एवं सघन वाहन चेंकिग के क्रम में एक बाइक सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया,जिनका नाम व पता पुछने पर अपना नाम विश्वकर्मा कुमार गौंड उम्र 20 वर्ष पे० अच्छेलाल गौंड सा० सरणा मठिया थाना दरौली जिला-सिवान एवं राहुल कुमार यादव उम्र 20 वर्ष पिता विश्वनाथ यादव सा० अरण्डा टोला थाना एम० एच० नगर जिला सिवान,बताएं। जिनकी तलाशी के क्रम में उक्त दोनो व्यक्तियों के पास से अवैध हथियार,कारतुस एवं स्मैक का पुड़िया बरामद हुआ। इस संबंध में पुछ-ताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिसके बाद सख्ती से पुछ-ताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने दोस्त के साथ लुट-लाट एवं छिन छौर कर अपनी अवश्यकताओं को पुरा करते है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत बौड़ी लुट कांड, दिनांक-13.11. 2024 को दरौली मे हुए लुट कांड, एवं बरपलिया चंदन कुश्वाहा हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कि गई, जिसके पश्चात् दोनो व्यक्तिीयों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार विश्वकर्मा कुमार गौड़ द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया कि मेरे और मेरे दोस्तों द्वारा नशा करने तथा अपना पॉकेट खर्च पुरा करने हेतु लुट-पाट किया जाता है, इसी क्रम में 09.11.2024 को अपने दोस्त चंदन यादव एवं सन्नी सिंह के साथ रात्रि 11:30 बजे बौडी में एक व्यक्ती से उसका एक मोटरसाईकिल एवं 07 हजार नगद राशि, हथियार के बल पर छीन लिये। उस व्यक्तिी से लुट पाट करने के बाद हम तीनो (विश्वकर्मा, चंदन एवं सन्नी) गुठनी मोड़ के तरफ भागे।जिसके बाद अगले दिन विश्वकर्मा एवं सन्नी के द्वारा लुटे गए मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को उ०प्र० ग्राम सोहनपुर थाना बनकटा निवासी प्रिंस यादव पिता विरेन्द्र यादव को दे दिया गया। इस मोटरसाईकिल से विरेन्द्र यादप द्वारा शराब बेचने का काम किया जा रहा था। जिसके बाद दिनांक-13.11.2024 को विश्वकर्मा, सन्नी एवं राहुल साथ ही चंदन यादव एवं कृष्णा सिंह लुट की घटना को अंजाम देने के इरादे से गुठनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सेलौर से आने जाने वाले व्यक्यिों को देख रहे थे। इसी बीच रात्रि 9:45 बजे एक मोटरसाईकिल सवार तीन लोग (एक लड़का, 01 लड़की एवं औरत) को देख लुट पाट करने के इरादे से उसका पिछा करने लगे, बरपलीया पुल के पास उक्त मोटरसाईकिल चालक को घेर कर लुट करने का प्रयास किए तो उनके द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद विश्वकर्मा गगौड़ द्वारा मोटरसाईकिल चालक चंदन कुश्वाहा को गोली मार दिया गया एयर बिना लुट किए सभी अपराधकर्मी वहां से भाग निकलें। इसी क्रम में उसी रात सभी पांच (विश्वकर्मा, सन्नी, राहुल, चंदन यादव एवं कृष्णा सिंह) दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली नहर रोड पॅहुचे, जहाँ मरैवा के तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार को दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चक हरिजन टोला के पास हथियार के बल पर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लुट लिया एवं सभी अपराधकर्मी मैरवा के तरफ भाग निकले।
आज दिनांक-21.11.2024 को विश्वकर्मा गौंड के निशानदेही पर उत्तर प्रदेश बनकटा थाना ग्राम सोहनपुर निवासी प्रिंस यादव के घर से कांड संख्या-314/24 बौड़ी में लुटी गई मोटरसाईकिल को बरामद कर प्रिंस यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों जो बरामदगी हुई उसमें चंदन हत्या कांड में प्रयुक्त पिस्टल,मोटरसाईकिल, पांच जिन्दा कारतुस, स्मैक-50 पुड़िया (41 ग्राम) - 01 (चंदन हत्या कांड में प्रयुक्त),प्रशांत लूटकांड में लूटी गई मोटरसाईकिल व दो मोबाइल शामिल है।