सड़क दुर्घटना में युवक की मौत और उसका बहनोई घायल।

कृष्ण मोहन शर्मा, December 26, 2025

Views:939

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत और उसका बहनोई घायल। गुठनी(सिवान) दरौली गुठनी मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव में समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा उसका बहनोई घायल हो गया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। दरौली थानाक्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी बशिष्ठ चौहान का पुत्र विक्की कुमार(उम्र 18 वर्ष लगभग) अपने बहनोई असांव थानाक्षेत्र के खरदरा गांव निवासी का कन्हैया चौहान के पुत्र राजू चौहान(30 वर्ष) के साथ गुठनी कोई कागजात बनवाने गया था। शुक्रवार देर शाम गुठनी से केवटलिया जाने के क्रम में गुठनी के बौडी गांव के समीप कोई वाहन अपना नियंत्रण खोते हुये इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन के टक्कर से ये दोनों जीजा-साला सड़क पर गिरकर घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुचे और डायल 112 तथा पुलिस को सूचित करते हुये दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां चिकित्सक ने विक्की की मृत्यु बताते हुये राजू सिवान सदर रेफर कर दिया। मौके पर पहुचीं गुठनी पुलिस ने दोनों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी करने में जुट गई।