ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत।
कृष्ण मोहन शर्मा, January 14, 2026

सिवान--मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। अधेड़ की पहचान गुठनी थानाक्षेत्र के बरपलिया गांव निवासी स्व हीरा राम के पुत्र प्रहलाद राम(51 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रहलाद बुधवार सुबह मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप लूप लाइन पटरी पर ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। घटना के कुछ देर बाद परिजन मौके पर पहुंच गये और विलाप करने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार प्रहलाद राम सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकले थे स्टेशन पहुंचने के बाद वे अचानक लूप लाइन की पटरी पर जाकर घटना का शिकार हो गये। घटना के समय लिच्छवी ट्रेन सिवान से मैरवा स्टेशन पहुच रही थी उसी के आगोश में प्रहलाद आ गये। प्रहलाद की पत्नी गया देवी का रो रोकर हाल बुरा है। उनके दो पुत्र है।
.png?alt=media&token=514257f3-2d65-43c4-87d5-4c588529b4fb&_gl=1*zf5942*_ga*MTU5MDI4Njg2Mi4xNjUwMTk3OTU5*_ga_CW55HF8NVT*MTY4NjQyMjA0OS42Ni4xLjE2ODY0MjQ0MjMuMC4wLjA.)