स्विफ्ट डिजायर कार से मिला 135 लीटर अंग्रेजी शराब,एक गिरफ्तार।

कृष्ण मोहन शर्मा, October 17, 2025

Views:233

गठनी(सिवान) गुठनी पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ करवाई में लागातार सफलता मिल रही है। आज शुक्रवार को गुठनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार से काफी मात्रा में शराब यूपी से ताली गांव के रास्ते हाजीपुर ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। काफी मात्रा में शराब के साथ स्विफ्ट गाड़ी संग गिरफ्तार व्यक्ति वैशाली जिला के लालगंज थानार्गत कमालपुर गांव निवासी लाल मोहम्मद का पुत्र मोहम्मद अली है। मोहम्मद अली कार को खुद ही ड्राइव कर रहा था। गुरुवार को भी पुलिस ने स्कॉर्पियो से काफी मात्रा में गांजा तथा पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया सूचना मिली कि यूपी के तरफ से ताली बाजार के एक कार में काफी मात्रा में शराब लेकर चालक जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिये त्वरित करवाई करते हुये ताली गांव के भारती मोड़ से उक्त वाहन को घेरावंदी कर पकड़ लिया गया। चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन की तलाशी ली गयी तो 135 लीटर कीमती अंग्रेजी शराब मिला। शराब मिलते ही गाड़ी की जप्त कर लिया गया जिसका पंजीयन संख्या BR 1 AA 8079 है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी क्षेत्र में अपराध करने वाले बख्शे नही जायेंगे।